14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने एचएम पर किया हमला, प्राथमिकी

जहानाबाद नगर : जिले के काको थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहलबिगहा में असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया. असामाजिक तत्वों ने प्रधानाध्यापक व छात्रा को पीटकर घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस मामले में प्रधानाध्यापक शिव शंकर त्यागी के बयान पर काको थाने में […]

जहानाबाद नगर : जिले के काको थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहलबिगहा में असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया. असामाजिक तत्वों ने प्रधानाध्यापक व छात्रा को पीटकर घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

इस मामले में प्रधानाध्यापक शिव शंकर त्यागी के बयान पर काको थाने में गांव के ही सतरंजन यादव और कक्कू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय में शिक्षक दिवस की तैयारी चल रही थी.
इसी दौरान दोनों नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक शिवशंकर त्यागी को किनारे बुलाने लगे. प्रधानाध्यापक जब उनसे इस बारे में पूछा कि आखिर क्या बात है. इस पर वे दोनों आग-बबूला हो गये और प्रधानाध्यापक से उलझ बैठे. विद्यालय में मौजूद कुछ स्थानीय अभिभावकों द्वारा दोनों को शांत करा विद्यालय से बाहर भेज दिया गया. वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा इसकी जानकारी काको थाने को दी गयी.
हालांकि प्रधानाध्यापक द्वारा पुलिस को यह कहते हुए मना कर दिया गया कि दोनों गांव के ही हैं. इसलिए उन्हें पहली गलती समझ माफ कर दिया जाये. पुलिस जब विद्यालय से चली गयी तब दुबारा दोनों लोहे का रॉड लेकर विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक पर हमला कर दिया. इस घटना में प्रधानाध्यापक को तो चोटें आयी ही, एक छात्रा का भी सिर फट गया. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें