जहानाबाद : शहर में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना से परेशान पुलिस को बीते दिन बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पुलिस ने बाइक चोर की निशानदेही पर गिरोह में शामिल तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोरों में शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी बाजार निवासी भुनेश्वर सिंह का पुत्र जयप्रकाश उर्फ रंजय, गया जिले के अलीपुर थाना अंतर्गत मालड़ा गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र अमित कुमार व कुर्था थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव निवासी उमेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र संजय कुमार शामिल है.
Advertisement
अंतरजिला बाइक चोर के तीन गिरोह गिरफ्तार
जहानाबाद : शहर में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना से परेशान पुलिस को बीते दिन बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पुलिस ने बाइक चोर की निशानदेही पर गिरोह में शामिल तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोरों में शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी बाजार निवासी भुनेश्वर सिंह का पुत्र […]
जबकि छापेमारी के क्रम में हथियार व कारतूस के साथ पकड़े गये कुर्था थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी दुलारचंद यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव को पुलिस ने कुर्था थाने को सौंप दिया है. वहीं पांचवा अभियुक्त फरार बताया जाता है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन दरधा पुल से दक्षिण एक निजी क्लिनिक के समीप से बाइक चोर एक बाइक को लेकर भाग रहे थे, तभी बाइक मालिक ने बाइक का पीछा करते हुए दौड़े. अस्पताल मोड़ के समीप तैनात पुलिस बल ने हो-हल्ला सुनकर बाइक चोर को दौड़ाकर दबोच लिया. बताया जाता है कि किंजर थाना क्षेत्र के खैरा निवासी रंधीर कुमार अपने बाइक से मां का इलाज कराने जहानाबाद डॉ के पास आये थे.
इलाज के बाद जैसे ही वह क्लिनिक से बाहर पहुंचे तो देखा कि एक युवक उनका बाइक (बीआर 02एके-4781) का लॉक खोल रहा है. यह देखकर जैसे ही वह बाइक के पास पहुंचने का प्रयास किया, इतने में युवक बाइक को लेकर भागने लगा. पास में खड़ा एक लड़का भी भागने के क्रम में बाइक पर बैठ गया व दोनों अस्पताल मोड़ के तरफ भागने लगे.
हो-हल्ला होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों में रतनी बाजार के जयप्रकाश व कुर्था थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव निवासी संजय कुमार शामिल था. पूछताछ के क्रम में बाइक चोरों ने यह भी स्वीकार किया कि वह पूर्व में डॉ गिरिजेश कुमार के क्लिनिक के पास से कई बाइकों को गायब किया व उसे अरवल के इलाके में बेचा है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात्रि में ही कुर्था थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से युवक की निशानदेही पर एक हीरोहोंडा स्पलेंडर प्लस, कट्टा व आठ कारतूस बरामद किया. जबकि शुक्रवार की सुबह 9 बजे कुर्था थाना क्षेत्र के मोतेपुर में संचालित स्काईलाइट कोचिंग के समीप से एक हीरोहोंडा प्लस मोटरसाइकिल को बरामद किया है.
नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी दल में चंद्रहास सिंह, अनिल चौधरी, शमसेर बहादुर आदि शामिल थे. गिरफ्तार तीन युवकों में से दो युवक अमित एवं जयप्रकाश को जेल भेज दिया गया है. जबकि संजय को किशोर न्यायालय भेजा गया है. वहीं प्रतापपुर निवासी वीरेंद्र को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement