35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम की मार से सब्जियों के भाव आसमान पर

जहानाबाद सदर : गर्मी के मौसम का असर खेतों में खड़ी सब्जियों के फसलों पर हुआ है. भीषण गर्मी के कारण पौधे सूखने के साथ ही कमजोर हो गये, जिससे सब्जी पौधों पर नहीं लग पा रही. दवाइयों के प्रयोग के बाद भी किसान सब्जियों को नहीं बचा पा रहे हैं. चल रही पछुआ हवा […]

जहानाबाद सदर : गर्मी के मौसम का असर खेतों में खड़ी सब्जियों के फसलों पर हुआ है. भीषण गर्मी के कारण पौधे सूखने के साथ ही कमजोर हो गये, जिससे सब्जी पौधों पर नहीं लग पा रही. दवाइयों के प्रयोग के बाद भी किसान सब्जियों को नहीं बचा पा रहे हैं. चल रही पछुआ हवा व लू के कारण फसल झुलसने लगे हैं, जबकि किसान हर एक दो दिन पर फसलों की सिंचाई इस भीषण गर्मी में भी कर रहे हैं.
काश! देर-सबेर ही सही भगवान इंद्र की नजरें इनायत हों और बारिश के बाद कुछ दिन और फसल बच पाये, लेकिन अब उन किसानों के मनसूबों पर पानी फिरने लगा है. मेहनत के बाद भी सब्जियों की उपज नहीं होने से इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गयी है. बाहर से आने वाली सब्जियां भी महंगे और कम मात्रा में शहर की सब्जी मंडियों तक पहुंच पा रहा है. वहीं स्थानीय किसानों के उत्पादन में भी कमी होने के कारण महंगाई की मार झेल रहे हैं
लोग. किसानों का कहना है कि मौसम परिवर्तन के कारण सब्जियों में बीमारियां भी लग रही हैं, जिससे पौधे कमजोर एवं पत्ते पीले पड़ जा रहे हैं और उसका असर उत्पादन क्षमता पर पड़ रहा है. कड़कड़ाती धूप व चल रही लू के कारण सब्जी के फसल शाम होते-होते मुरझाने लगते हैं. यही नहीं, सब्जी का फसल मुरझा कर खेत में भी गिरने लगे हैं. कड़कड़ाती धूप एवं लू के कारण नेनूआ, भिंडी, बोरा के फसल पर व्यापक नुकसान हुआ है.
बोले पदाधिकारी
लू और कड़कड़ाती धूप के कारण हरी सब्जियों के फसल पर व्यापक असर पड़ा है. किसान सब्जी के फसल को बचाने के लिए सुबह और शाम पटवन करें, तभी सब्जियों के पौधे सुरक्षित रह पाएंगे.
सुनील कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद
महंगी हुईं हरी सब्जियां
तेज लू एवं कड़कड़ाती धूप के कारण सब्जी के फसल के कम उपज होने के कारण एवं शादी-ब्याह के लग्न को लेकर बाजार में सब्जी की बढ़ी डिमांड को देखते हुए सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी के दामों में इजाफा कर दिया है. बाजार में इन दिनों हरी सब्जियां इस प्रकार बिक रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें