24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 15 क्विंटल जावा महुआ नष्ट

जहानाबाद : उत्पाद विभाग की टीम ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव में शराब बनाने वाले कारोबारी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने कई घरों की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने मौके से 15 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया, जिसे नष्ट कर दिया गया. वहीं पुलिस […]

जहानाबाद : उत्पाद विभाग की टीम ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव में शराब बनाने वाले कारोबारी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने कई घरों की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने मौके से 15 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया, जिसे नष्ट कर दिया गया. वहीं पुलिस ने शराब बचने को लेकर प्लास्टिक के गैलन में छिपाकर रखे गये 50 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरता गांव में शराब बनाने का बड़े पैमाने पर कारोबार जारी है.

सूचना के आलोक में हुई छापेमारी करायी गयी, जिसमें 15 क्विंटल जावा महुआ के साथ 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. पुलिस को देखकर कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी की पहचान में जुटी है.
857 लीटर देसी-अंग्रेजी शराब नष्ट
जहानाबाद. उत्पाद विभाग के कार्यालय स्थित परिसर में मंगलवार को सैकड़ों लीटर देसी-अंग्रेजी शराब को विनष्ट किया गया. शराब विनष्टीकरण के मौके पर एसडीओ निवेदिता कुमारी, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न थानों में पकड़े गये शराब को जब्ती सूची बना मंगलवार को नष्ट किया गया. मौके पर ही 639 लीटर महुआ शराब एवं 218 लीटर अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें