21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 लीटर शराब जब्त, 25 क्विंटल जावा महुआ नष्ट

जहानाबाद सदर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब बनाने वालों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के पुनीत बिगहा स्थित दरधा नदी के झलास से काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बरामद किया है. एक्साइज सुपरिंटेंडेंट सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त […]

जहानाबाद सदर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब बनाने वालों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने परसबिगहा थाना क्षेत्र के पुनीत बिगहा स्थित दरधा नदी के झलास से काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बरामद किया है. एक्साइज सुपरिंटेंडेंट सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुनीत बिगहा में शराब बनाने का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है.

सूचना के आलोक में विशेष छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई की गयी, जिसमें 25 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में प्लास्टिक के कई गैलनों में 70 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है.
छापेमारी के क्रम में एक भी कारोबारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. धंधेबाज पुलिस को आते देख बधार का फायदा उठा भागने में सफल हो गया. वहीं शराब बनाने वाले भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया है. पुलिस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की पहचान में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें