जहानाबाद : जिला गोपनीय शाखा में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर शुक्रवार को विषपान कर लिया. गंभीर अवस्था में उक्त ऑपरेटर को अन्य कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद ऑपरेटर की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है.
Advertisement
जिला गोपनीय शाखा में तैनात ऑपरेटर ने किया विषपान
जहानाबाद : जिला गोपनीय शाखा में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर शुक्रवार को विषपान कर लिया. गंभीर अवस्था में उक्त ऑपरेटर को अन्य कर्मियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद ऑपरेटर की हालत खतरे से बाहर बताया जाता है. जिला योजना […]
जिला योजना कार्यालय में बेलट्रॉन से बहाल कंप्यूटर ऑपरेटर त्रिवेणी राय विगत कई वर्षों से कार्यरत था. वर्तमान में वह चुनाव कार्यों को देखते हुए गोपनीय शाखा में तैनात था. उसे कई माह से वेतन नहीं मिला था, जिससे वह काफी परेशान था.
उसके द्वारा वेतन के लिए कई बार गुहार लगायी गयी थी लेकिन वेतन नहीं मिलने से परेशान ऑपरेटर ने शुक्रवार को गोपनीय शाखा में ही विषपान कर लिया. उक्त ऑपरेटर रतनी-फरीदपुर प्रखंड के मिचाईचक गांव निवासी श्यामलाल प्रसाद का पुत्र है.
उसकी पत्नी नीलम कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को वे घर से सामान्य स्थिति निकले थे लेकिन कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने जहर खा लिया. वह गत कई दिनों से काफी परेशान थे. उनका कहना था कि जब वेतन ही नहीं मिलेगा तो वे जी कर क्या करेंगे. ऑपरेटर के विषपान कर लेने के बाद प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गयी.
जिलाधिकारी नवीन कुमार, डीडीसी मनेश कुमार मीणा, एसडीओ निवेदिता कुमारी समेत कई पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंच कर उक्त ऑपरेटर का हालचाल जाना तथा उसके परिजनों को सांत्वना दी. डीएम ने कहा कि उसकी सभी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है. डीएम इसके अलावा और भी कुछ बताने को तैयार नहीं थे. वहीं जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी ने बताया कि नवंबर माह तक वेतन भुगतान कर दिया गया है.
दिसंबर से मार्च तक का एब्सेंटी बेलट्रॉन को भेजा गया है. बेलट्रॉन से एब्सेंटी स्वीकृति के बाद ही वेतन का भुगतान होगा. उन्होंने बताया कि उक्त कर्मी दिसंबर माह से ही जिला योजना कार्यालय के बजाय इलेक्शन कार्य को देखते
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement