जहानाबाद नगर : जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रथम प्रवेश वर्ग में कुल सीटों का 25 प्रतिशत कोटे के तहत कमजोर और अलाभकारी समूह के बच्चों का नामांकन होना है. निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए 2000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की जांच के बाद शुक्रवार और शनिवार को लॉटरी के माध्यम से नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा.
Advertisement
आज लॉटरी से नामांकन के लिए छात्रों का होगा चयन
जहानाबाद नगर : जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रथम प्रवेश वर्ग में कुल सीटों का 25 प्रतिशत कोटे के तहत कमजोर और अलाभकारी समूह के बच्चों का नामांकन होना है. निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए 2000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की जांच के बाद शुक्रवार और शनिवार को लॉटरी के […]
इस संबंध में डीपीओ प्राथमिक शिक्षा सह सर्वशिक्षा अभियान दुर्गा यादव ने बताया कि शुक्रवार को सदर प्रखंड को छोड़कर अन्य प्रखंडों में स्थित निजी विद्यालयों में नामांकन के लिए लॉटरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा. जबकि शनिवार को सदर प्रखंड में स्थित निजी स्कूलों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा.
जिले में 93 निजी विद्यालय हैं, जिनमें प्रथम प्रवेश वर्ग में कुल प्रवेश क्षमता 4291 है. इन स्कूलों में आरटीइ के तहत 1091 छात्र-छात्राओं का चयन नामांकन के लिए होना है. शुक्रवार और शनिवार को लॉटरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा.
विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोदनगंज प्रखंड में चार, काको प्रखंड में नौ, हुलासगंज प्रखंड में दो, घोसी प्रखंड में दो, रतनी में पांच, मखदुमपुर प्रखंड में 25 और जहानाबाद प्रखंड में 46 निजी स्कूल हैं. इन सभी स्कूलों में नामांकन के लिए कमजोर और व अलाभकारी समूह के बच्चों का चयन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement