जहानाबाद : बिहारके जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार सेना के एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत होगयी. उनकी आठ मार्च को शादी होने वाली थी.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पलिया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर हुई इस दुर्घटना में दीपक कुमार नाम के जवान की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दीपक शिलांग में पदस्थापित थे और उनकी आगामी 8 मार्च को शादी होने वाली थी. वह शादी के लिए छुट्टी लेकर ऊंमता गांव स्थित अपने घर आये थे. श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना में दीपक के बहनोई शशिकांत घायल हो गये और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.