बख्तियारपुर/ मोकामा : अज्ञात वाहन से कुचल कर शुक्रवार की दोपहर तीस वर्षीय बलवीर यादव की मौत हो गयी. यह हादसा सालिमपुर थाना के कलराबीघा गांव के पास फोरलेन पर हुआ. युवक की मौत की सूचना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर हंगामा शुरू कर दिया. इसको लेकर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया.
हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर लिया. वहीं, लोगों को समझा-बुझा कर यातायात शुरू कराया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक कलराबीघा का निवासी था. सड़क पार करने के दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. काफी देर बाद लोगों की नजर बीच सड़क पर पड़ी लाश पर पड़ी. मृतक की पहचान होते ही लोग उग्र होने लगे. इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. मृतक के आश्रितों को प्रशासन ने हर संभव मदद व मुआवजे का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना बंद किया.