20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में केंद्र सरकार के साथ लड़ाई सड़क पर आई, ललन सिंह ने पटना में निकाला मार्च, जानें क्या कुछ कहा…

Bihar politics: पटना में जदयू की ओर से जागरूकता एवं सतर्कता मार्च निकाला गया. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि हम लोग जनता को बीजेपी से सावधान कर रहे हैं.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पटना में जागरूकता एवं सतर्कता मार्च निकाला गया. ललन सिंह के साथ जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे. मार्च में जदयू नेता के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ता देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो…जैसे नारे लगाते नजर आए.

बीजेपी देश में तनाव फैला रही- ललन सिंह

मौके पर जदयू नेता ललन सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पूरे देश में तनाव और गैर जरूरी उन्माद फैला रही है. केंद्र सरकार दो समुदायों को सियासी लाभ के लिए लड़ाने की कोशिश कर रही है. जदयू नेता ने आगे कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे चर्चा से गायब रहे, इसलिए बीजेपी ऐसा खेला कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि जनहित के मुद्दे को लकेर यह मार्च निकाला गया है. जनता को हमलोग बीजेपी के खिलाफ जागरूक करने का काम करेंगे.

अमित शाह पर साधा निशाना

जदयू नेता ने हाल ही के दिनों में बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी कई तीखे सवाल पूछे. ललन सिंह ने गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है जबकि ऐसा नहीं है. केंद्र सरकार सिर्फ झूठ बोल रही है. वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ललन सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में हमलोग बीजेपी को सबक सिखाएंगे.

2024 से पहले पूरा विपक्ष एक मंच पर आएगा

ललन सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी, विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम चला रहे हैं. 2024 के पहले पूरा विपक्ष एकजुट होकर एक मंच पर आ जाएगा. ललन सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष पूरी तरह से एकजुट हो गई तो, बीजेपी का पूरा सूपड़ा साफ हो जाएगा. हमलोग जमुलेबाजों को जरूर सबक सिखाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel