29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा- नीतीश नहीं हैं नाराज, गठबंधन में नहीं है कोई दिक्कत

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर दो टूक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित हुई I.N.D.I.A की बैठक के अंत तक नीतीश कुमार मौजूद थे.

पटना. I.N.D.I.A की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज जदयू के तमाम सांसदों ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी महासचिव संजय झा भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर दो टूक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 19 दिसंबर को आयोजित हुई I.N.D.I.A की बैठक के अंत तक नीतीश कुमार मौजूद थे. नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने आवास पर पार्टी के सांसदों से मुलाकात की. बैठक में सीवान की सांसद कविता सिंह, सांसद आलोक कुमार सुमन, अजय मंडल, महाबली सिंह, दिनेश चंद्र यादव, रामप्रीत मंडल, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत, दुलाल चंद्र गोस्वामी और सुनील कुमार सिंह समेत अन्य सांसद मौजूद है.

‘नीतीश नहीं है नाराज’

इसके साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इजाजत लेकर ही हमलोग आए. उन्होंने कहा कि बैठक में ही ये तय हो गया था कि एक-दो लोग ही मीडिया को ब्रीफ करेंगे, लिहाजा इसमें नाराजगी की कोई बात नहीं है. ये मनगढ़ंत कहानी है. वहीं, जेडीयू के 14 सांसदों की नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में हुई बड़ी बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि दरअसल, नीतीश कुमार दिल्ली में थे, लिहाजा पार्टी के सांसद उनसे मिलना चाहते थे. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि I.N.D.I.A में कोई दिक्कत नहीं है.

Also Read: I.N.D.I.A. की बैठक में मिली जदयू को निराशा, नीतीश कुमार को संयोजक पद देने पर नहीं हुई कोई चर्चा

नीतीश कुमार की नाराजगी की आ रही थी खबरें

कल हुई I.N.D.I.A की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाराज होकर चले जाने की कुछ खबरें मीडिया में आयी थी. इसके बाद से ही इस बात पर नजर थी कि नीतीश कुमार का दिल्ली में किन किन लोगों से मुलाकात हो रही है. दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जब जदयू के तमाम सांसद पहुंचे तो इस बैठक को लेकर भी तरह तरह की चर्चा होने लगी. ऐसे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है और सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार में एक बार फिर बड़ा खेला होने वाला है.

खरगे के नाम से जदयू को लगा था झटका

दरअसल, दिल्ली में हुई गठबंधन की बैठक से पहले जेडीयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के लिए सर्व गुण संपन्न बता रही थी, लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में विपक्ष के साझा पीएम उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद जेडीयू को बड़ा झटका लगा. जेडीयू को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि नीतीश कुमार को गठबंधन का नेतृत्व सौंप दिया जाएगा, लेकिन खेल उस वक्त बिगड़ गया जब ममता बनर्जी ने पीएम उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित कर दिया.

केजरीवाल के समर्थन से ममता हुई मजबूत

ममता बनर्जी के प्रस्ताव का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन दिया और उन्होंने भी खरगे को विपक्ष का साझा पीएम उम्मीदवार घोषित करने की बात कही. तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद जेडीयू को उम्मीद थी कि नीतीश को नेतृत्व मिलेगा, लेकिन सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर खरगे का नाम सुनकर नीतीश असहज हो गए और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही वहां से निकल गए, जिसके बाद सियासी गरियारे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें