घोरमारा निवासी सुरेंद्र यादव की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा झाझा. जसीडीह-झाझा रेलखंड पर राजला हॉल्ट के समीप शनिवार को वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र की बाराकोला पंचायत के घोरमारा गांव निवासी गोकुल यादव के 34 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने तुरंत रेल पुलिस को सूचना दी, लेकिन मामला रेल क्षेत्र से बाहर होने के कारण स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार व दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता गोकुल यादव एवं ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर बिना अंत्यपरीक्षण के ही शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

