गिद्धौर. प्रखंड स्थित बंझुलिया बजरंबली मंदिर के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से गिद्धौर निवासी युवक सौरव कुमार, पिता सुवेंदु कुमार रावत गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, सौरव अपने साथी के साथ बाइक से गिद्धौर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक टकरा गया. घटना में सौरव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे घायलावस्था में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

