जमुई. जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित अंबा गांव के समीप सोमवार को वाहन की ठोकर लगने से एक युवक घायल हो गया. युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे पटना रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी है. 112 नंबर की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि अंबा गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक घायलवस्था में पड़ा है. इसके उपरांत उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस युवक की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

