झाझा . चिन्नापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार सुबह बेगूसराय जिले के बछवाड़ा निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना झाझा रेलवे स्टेशन पर हुई. घायल को रेलवे पुलिस एवं यात्रियों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया. रेफरल अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ शादाब अहमद ने घायल का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. चिकित्सक के अनुसार फिलहाल घायल खतरे से बाहर है. घायल के सहयोगी मो इरशाद ने बताया कि वे लोग बरौनी जाने के लिए चिन्नापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस से मधुपुर में सवार हुए थे. ट्रेन के झाझा स्टेशन पर रुकने के दौरान विकास नाश्ता लाने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गया. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में उसका हाथ फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और रेलवे पुलिस की तत्परता से घायल को बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

