झाझा. प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत ततवाडीह गांव निवासी दशरथ यादव की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार दशरथ यादव लंबे समय से बेंगलुरु में रहकर टीपर चालक के रूप में काम कर रहे थे. अचानक वाहन के पलट जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय पुलिस घटना की सूचना गांव पहुंचाकर परिजनों को दिया. दशरथ की असामयिक मौत से गांव में भी शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि वह शांत स्वभाव का और मेहनती व्यक्ति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

