जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला में मंगलवार को आग तापने के दौरान युवक झुलस गया. उसे सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिसौड़ी मोहल्ला निवासी असलम खान ने बताया कि तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने को लेकर आग ताप रहा था. इसी दौरान आग की चिंगारी मेरे कपड़ा में पकड़ लिया.. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाया.फिलहाल असलम खान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

