गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में स्थित बाबा घनश्याम स्थान मंदिर सोमवार को पूजा-अर्चना को लेकर जिले भर से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने बाबा को दूध, जनेऊ और नये अन्न का भोग अर्पित किया. स्थानीय श्रद्धालु अभिषेक झा, कुणाल सिंह, रॉकी कुमार, निर्भय कुमार ने बताया कि संकट की घड़ी में लोग मन्नत लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. बाबा उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं. सोमवार, मंगलवार और शनिवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है. बताया कि यहां बच्चों के मुंडन संस्कार से लेकर पाठा बली तक की परंपरा निभायी जाती है. विशेष अनुष्ठान कर श्रद्धालु अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. मंदिर के आसपास अस्थायी दुकानों भी सज जाती हैं, जिससे यह स्थान धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक समागम का केंद्र बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है