जमुई . जिले में आयोजित हो रहे महिला संवाद के सातवें दिन गुरुवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया. गौरतलब है कि जिले में जीविका द्वारा संपोषित 1245 ग्राम संगठनों में से 143 ग्राम संगठन में संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. इसमें अभी तक लगभग 35 महिलाएं बिहार सरकार की ओर से क्रियान्वित की गयी योजनाओं से रू-ब-रू हुईं. जानकारी देते हुए जीविका परियोजना प्रबंधक सुनीता कुमारी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शुरू किये गये इस संवाद कार्यक्रम का असर भी देखने को मिल रहा है. महिलाएं अपने गांव की समस्याओं पर खुलकर बोल रही हैं. जीविका की सभी बैठकों में महिलाओं को संवाद की जानकारी दी जा रही है. महिला संवाद में मुखर होकर महिलाएं समस्या के साथ-साथ अपना सुझाव भी दे रही हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले के दसों प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चांदनी, साईं बाबा, हंश, सोना, मां लक्ष्मी, मुस्कान, बन्दना, श्रद्धा, आत्मा, बिरसा मुंडा, भारत माता, पार्वती, तारा, कल्याणी, महासागर, उत्सव, सहारा, सोनम, महिला जागो, आजाद, दर्पण एवं अनोखी ग्राम संगठन में सुबह और शाम के समय महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं को 45 मिनट का वीडियो फिल्म दिखायी गयी. इसके साथ ही महिलाओं में लीफलेट और माननीय मुख्यमंत्री के लिखे गये संदेश पत्र का भी वितरण किया गया. महिलाओं को मुख्यमंत्री का संदेश पत्र पढ़कर भी सुनाया गया. संवाद कार्यक्रम का असर गांव में दिखने लगा है और महिलाएं खुलकर अब अपनी समस्याएं बता रही हैं.
जमुई में दो सौ भी अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जमुई सदर प्रखंड के अमरथ पंचायत के संगथू गांव में भारत माता ग्राम संगठन की ओर से संवाद का आयोजन किया गया. इसमें 200 ढाई सौ की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. वहीं लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत के सहारा ग्राम संगठन में आयोजित जन संवाद में भोला स्वयं सहायता समूह की सिन्धु देवी ने बताया की उसे सरकार से शौचालय और आवास की सुविधा मिली है. वहीं जीविका दीदी की बेटी सुनैया, हीना एवं लक्ष्मी ने बताया कि वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरला में कक्षा नौ की छात्रा हैं और उसे योजना के तहत साइकिल और पोशाक के लिए राशि प्राप्त हुई है. वहीं जीविका एवं सतत जीविकोपर्जन योजना से जुडी दीदियां अपनी कहानी भी साझा कर रही हैं. अन्य महिलाओं ने आवास, पेंशन, बिजली, पानी के मुद्दों पर अपनी बातों को भी रखा. जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल 2025 से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा राज्य के सभी जिलों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जमुई जिले में कुल 1245 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम होना है. यह कार्यक्रम 14 जून तक चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

