23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृति डैम से बोरी में बंद महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

थाना क्षेत्र के पाठकचक स्थित अमृति डैम से गुरुवार को एक बोरी में बंद महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो सका.

सिकंदरा . थाना क्षेत्र के पाठकचक स्थित अमृति डैम से गुरुवार को एक बोरी में बंद महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो सका. इस संबंध में थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जतायी जा रही है कि किसी अन्य स्थान पर महिला की हत्या कर शव को डैम में लाकर फेंका गया है. शव कई दिनों से पानी में रहने के कारण पूरी तरह से सड़-गल चुका है. केवल बाल और कुछ हड्डियां ही सुरक्षित बची हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल इकट्ठा किए हैं. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आस-पास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि महिला की पहचान हो सके. फिलहाल पुलिस को हत्या के कारणों और आरोपितों को लेकर कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. गौरतलब है कि बीते नौ दिनों में सिकंदरा थाना क्षेत्र से यह दूसरी हत्या का मामला सामने आया है. इससे पूर्व नौ अप्रैल को भी पाठकचक स्थित अमृति डैम के समीप से महादेव सिमरिया निवासी मुकेश पंडा का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था. उस मामले में भी परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी. उस मामले में भी अब तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel