सोनो. तीन दिन पूर्व मायके से अपने घर लौटने के क्रम में महिला रास्ते से ही लापता हो गयी. मामला केशोफरका गांव निवासी दया देवी नामक महिला से जुडा है. वह बीते तीन दिनों से लापता है. दया देवी अपने मायके निमारंग जमुई से बीते 6 जून को अपने घर केशोफरका जाने के लिए निकली थी लेकिन वह घर पहुंची ही नहीं. परिवार सदस्य रिश्तेदार से लेकर हर संभावित जगहों पर उनकी खोज कर लिया लेकिन सोमवार तक उनका पता नहीं लगा. अंततः उनके पुत्र मृत्युंजय साव ने सोनो थाना में आवेदन देकर स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी मां केशोफरका गांव की निवासी हैं. निमारंग अपने मायके से घर के लिए निकली लेकर घर पहुंची नहीं. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी मां की तलाश की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

