22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर से लौटते वक्त जमुई में काल बना ट्रक, भीषण सड़क हादसे में महिला के कटे दोनों पैर

Bihar News: जमुई जिले के सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. देवघर से पूजा कर लौट रही धधौर गांव की रीता देवी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गईं. हादसे में उनके दोनों पैर कट गए और गांव में मातम छा गया.

बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-333ए पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. धधौर गांव की 50 वर्षीय रीता देवी देवघर से पूजा कर लौट रही थीं. बलुआडीह मोड़ पर बस से उतरने के बाद जैसे ही उन्होंने सड़क पार करना चाहा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

चीख-पुकार और अफरातफरी

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई. ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल रीता देवी को परिजन तत्काल जमुई के एक निजी क्लिनिक ले गए. चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उनके दोनों पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. मजबूरी में डॉक्टरों को दोनों पैर काटने पड़े.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम

घटना की खबर फैलते ही धधौर गांव और आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने सिकंदरा–जमुई मुख्य मार्ग को धधौर गांव के पास करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया. लोग प्रशासन से फरार ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया और जाम समाप्त कराया. ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

परिवार और गांव में गहरा सदमा

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. पूजा से लौट रही महिला के साथ हुई इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग अब भी गुस्से और सदमे में हैं.

Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel