गहना छिनतई करने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
खैरा. थाना क्षेत्र के खैरा में नाली का गंदा पानी घर के सामने बहाने से मना करने पर कुछ दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों के द्वारा महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया है. घायल महिला की पहचान खैरा निवासी घुटर पंडित की पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है. घायल महिला सरिता देवी ने मामले को लेकर खैरा थाना में लिखित आवेदन दिया है. महिला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मैं अपने घर के सामने साफ-सफाई कर रही थी. इसी दौरान उनके गोतिया कृष्णा पंडित जबरन अपने घर का नाली का गंदा पानी उनके दरवाजे के सामने बहाने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया और गंदा पानी बहाने से मना किया, तो कृष्णा पंडित उग्र हो गया. महिला ने बताया कि इसके बाद कृष्णा पंडित, अमन कुमार और रंभा देवी तीनों मिलकर गाली-गलौज करने लगे. कृष्णा पंडित ने लोहे की रॉड से जान से मारने की नीयत से सिर पर वार कर दिया, जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आई है. महिला ने बताया कि चोट लगने के बाद मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. महिला ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान अमन कुमार और रंभा देवी ने उनके गले से एक सोने की चेन जबरन छीन ली. शोर सुनकर जब मेरे पति घुटर पंडित बीच-बचाव करने पहुंचे, तो सभी आरोपियों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से उन्हें भी बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं. पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिससे पूरे परिवार की जान-माल को खतरा बना हुआ है. पीड़िता ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

