14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुद लगाएंगे पौधे, दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

प्रभात खबर के अभियान नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

अलीगंज. पर्यावरण को संतुलित रखने व सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत प्रभात खबर की ओर से नया पौधा, नया जीवन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बड़े पैमाने पर पौधरोपण को लोगों पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को अलीगंज प्रखंड के विवेकानंद विद्यापीठ कॉन्सेप्ट स्कूल परिसर में दर्जनों फल, छाया देने वाले व अन्य तरह के पौधाें को लगाया गया. इसकी प्रबुद्धजनों ने मुक्त कंठ से सराहना की. इस कार्यक्रम में विवेकानंद विद्यापीठ कॉन्सेप्ट स्कूल के निदेशक कृष्णनंदन प्रसाद, स्कूल प्राचार्य अभय मोहित, सभी शिक्षक, छात्र-छात्रा, पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ कई प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधों को लगाने की शपथ ली. सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधे लगायेंगे और समाज के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी करेंगे. पौधे की नियमित देखभाल करेंगे. इस दौरान सागवान, महोगनी, शखुआ, आम, अमरुद, नीम, कठहल, सीशम सहित अन्य पौधे लगाये गये.

निदेशक कृष्णनंदन प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है. इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से बहुत फायदे हैं. इससे वातावरण में शुद्धता आने के साथ-साथ हमें आवश्यक पोषक तत्व और ऊर्जा मिलती है. पौधे हमें दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं प्रदान करते हैं. पेड़-पौधे बीमारी, तनाव और चिंता को कम करने में भी सहायक होते हैं. शिक्षिका संगीता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, कामदेव कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधा अवश्य लगाना चाहिये. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधे बहुत ही जरूरी हैं. प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास की खाली पड़ी भूमि पर पौधा जरूर लगाना चाहिये, ताकि मौसम अनुकूल हो सके.

स्कूल प्राचार्य अभय मोहित ने प्रभात खबर की मुहिम की सराहना करते हुए वृक्ष से होने वाले लाभ को गिनाये व पौधे लगाने को लेकर प्रेरित किया. कहा कि प्राण वायु प्रदान करें आजीवन, सबसे बड़ा भगवान है वृक्ष, किसी का भूत तुम्हारा वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है वृक्ष. ना जाति, ना धर्म, ना भेद, ना भाव सबके लिये एक समान है वृक्ष. समाजसेवी मो आदिल, शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल बहुत सराहनीय है. प्रभात खबर समाचार प्रेषण के साथ-साथ लोगों को जागरूककर रहा है. कहा कि पेड़ हवा, मिट्टी और पानी को साफ करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. जो लोग पेड़ के करीब रहते हैं स्वस्थ व खुश रहते हैं. पेड़-पौधा के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं हो सकता है. हमें नियमित रूप से पौधे लगाने की आवश्यकता है.

छात्राओं ने कहा, आज का दिन हमारे लिए खास

प्रभात खबर नया पौधा-नया जीवन कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया व देखभाल के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों को पौधे के प्रति उनकी जिम्मेवारी व प्रेम की भावना विकसित करने की सलाह दी. कार्यक्रम में भाग लेने वालों बच्चों ने उत्सुकता व खुशी जाहिर की. छात्र हर्ष कुमार, शुभम कुमार, अविनाश कुमार, प्रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी सहित अन्य ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है. आज हमें पौधे लगाने का अवसर मिला और काफी अहम जानकारी भी हासिल हुई. छात्रों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम अपने लगाये पौधे की देखभाल करेंगे, इसकाे बड़ा होते देखेंगे, घर के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.

अभियान को सफल बनाने में दिया सहयोग

प्रभात खबर के नया पौधा-नया जीवन अभियान को सफल बनाने में समाजसेवी मो आदिल, मो सादिक, गौतम कुमार ,आरिफ, सदानंद कुमार, रितिक सिंह सहित छात्र-छात्रा सहित कई प्रबुद्ध जनों ने सराहनीय सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel