जमुई. मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार व जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक व बालिका खो-खो चैंपियनशिप-2025 का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये रोमांचक मुकाबलों के बाद पश्चिम चंपारण ने बालक व बालिका दोनों वर्गों में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जमुई नगर परिषद के उप चेयरमैन नीतीश कुमार रहे. विशिष्ट अतिथियों में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रिंसिपल ऋतु राज सिन्हा, जिला खो-खो संघ के उपाध्यक्ष वासुदेव केशरी, मनोज शर्मा, समाजसेवी सुदर्शन सिंह, लायंस क्लब के अमित कुमार व नितेश कुमार, फुटबॉल संघ के ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत जिला खो-खो संघ के सचिव अनुराग कुमार सिंह ने प्रतीक चिह्न भेंट कर किया. मंच संचालन मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने किया. बालिका वर्ग में पहले सेमीफाइनल में पश्चिम चंपारण ने गोपालगंज को एक इनिंग में छह अंकों से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में मुंगेर ने पूर्वी चंपारण को एक इनिंग में नौ अंकों से पराजित किया. फाइनल में पश्चिम चंपारण ने मुंगेर को एक इनिंग में छह अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया. बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पश्चिम चंपारण ने भोजपुर को एक इनिंग में दस अंकों से शिकस्त दी. दूसरे सेमीफाइनल में पूर्वी चंपारण ने मुंगेर को कड़े मुकाबले में एक अंक से हराया. फाइनल में पश्चिम चंपारण ने पूर्वी चंपारण को एक इनिंग में सात अंकों से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. समारोह में विजेता व उपविजेता बालक व बालिका टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

