सिमुलतला. चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जोगमारण गांव के समीप जंगली क्षेत्र से एक देसी पिस्तौल, तीन कारतूस,पांच खोखा, एक ऑटोमेटिक हथियार का मैगज़ीन बरामद किया गया. जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी सिमुलतला व चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन अभियान चलाया. इस दौरान जोगमारण गांव के निकट झाड़ी से डीएसएमडी यंत्र की मदद से हथियार को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने हथियार को छुपाकर रखा था. इस ऑपरेशन में एसएसबी सहायक कमांडेंट अनिल कुमार चंद्रमंडीह थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विजय उपाध्याय के साथ-साथ काफी संख्या एसएसबी जवान व थाना के पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

