सोनो. प्रखंड अंतर्गत बेलम्बा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 50 पर मतदाता को जागरूक करने हेतु जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका रुखसाना खातून ने की. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. यह ऐसा अधिकार है जो समाज के हर वर्ग को समान रूप से मिला है. उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. रुखसाना खातून ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को आगे बढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

