स्वीप कोषांग के तहत शिक्षा विभाग ने किया अभिनव आयोजन जमुई. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता की अनोखी पहल जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को शिक्षा विभाग व स्वीप कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न उविों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य के मतदाताओं यानी छात्र-छात्राओं में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और मतदान की भावना को मजबूत करना था. शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों के जरिये “लोकतंत्र की ताकत मतदान, पहले मतदान, फिर जलपान जैसे संदेशों को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया. यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों के विद्यालयों में एक साथ संपन्न हुआ. इसमें प्लस टू उवि धधौर, प्लस टू प्रोजेक्ट उवि सिकंदरा, उत्क्रमित उवि बिछ्वे सिकंदरा, उत्क्रमित उवि बेला खैरा, प्लस टू उवि धोबघट गिधौर, प्लस टू उवि जिनहरा लक्ष्मीपुर, उवि रक्तरोहनिया सोनो, उवि विशनपुर बरहट, उवि छापा झाझा, उवि गोपालपुर खैरा, उवि गोखुला फतेहपुर सिकंदरा, उवि अमरथ जमुई, उत्क्रमित उवि माधोपुर चकाई, उत्क्रमित उवि गुहिया चकाई, उत्क्रमित उवि खरडीह लक्ष्मीपुर, उत्क्रमित उवि गढ़ी विशनपुर खैरा और उत्क्रमित उवि धमना झाझा सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों की रचनात्मकता और लोकतांत्रिक संदेशों से विद्यालयों का परिसर जन-जागरूकता के रंगों से सराबोर दिखा. शिक्षा विभाग ने इसे मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

