जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान लगातार गति पकड़ रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में जीविका दीदियां रंगोली, मेहंदी और रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं. जानकारी देते हुए डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड में जीविका दीदियों ने अनोखी पहल करते हुए गांव की गलियों और चौपालों पर रंगोली बनाकर जागो मतदाता जागो तथा वोट फॉर बेटर बिहार जैसे संदेश लिखा. इस अवसर पर महिलाओं ने मतदान जरूर करेंगे हम का नारा लगाते हुए मतदान करने को लेकर शपथ भी ली. वहीं सदर प्रखंड के गरसंडा पंचायत में खुशी, संध्या और गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी से मतदान अवश्य करें लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया. इसी प्रकार सोनो प्रखंड के लोहा पंचायत में हर्ष जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से मतदाता शपथ कार्यक्रम और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान दीदियों ने रंगोली और मेहंदी बनाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया. बाद में एक संकल्प सभा में महिलाओं ने 11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली. उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री नवीन के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत जीविका दीदियां रोजाना गांव-गांव जाकर ग्रामीण मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता फैला रही हैं. ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

