महापुर-बरमसिया गांव की घटना, पुलिस को सौंपा गया आरोपित झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर, बरमसिया गांव निवासी कामदेव यादव ने अपने घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने झाझा थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. आवेदन में बताया गया है कि रविवार अहले सुबह परिवार के एक सदस्य ने देखा कि घर की छत पर चार अज्ञात व्यक्ति मौजूद हैं. परिवार के सदस्यों द्वारा शोर मचाने पर तीन चोर मौके से फरार हो गये, जबकि ग्रामीणों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया गया. पकड़े गये चोर की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत गंगासागर गांव निवासी रामविलास शाह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर का ताला काटा था और पड़ोसी के छत के रास्ते उनके घर की छत पर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया कि इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा उसकी धुनाई भी की गयी. इधर, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और घटना को लेकर आवश्यक छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

