22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटरों के नाम कटने पर धर्मपुर में हंगामा, बीएलओ को सात घंटे तक बनाया बंधक

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज प्रखंड के धर्मपुर गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को हंगामा किया. मतदाता सूची से बड़ी संख्या में पुराने वोटरों का नाम कटने को कारण ग्रामीण आक्रोशित थे.

ग्रामीणों ने कहा-बिना किसी वजह के काट दिया गया पुराने मतदाताओं का नाम अलीगंज. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज प्रखंड के धर्मपुर गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को हंगामा किया. मतदाता सूची से बड़ी संख्या में पुराने वोटरों का नाम कटने को कारण ग्रामीण आक्रोशित थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पर्ची बांटने पहुंचे बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करीब सात घंटे बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों ने बीएलओ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई पुराने और स्थायी मतदाताओं के नाम बिना किसी कारण मतदाता सूची से हटा दिया गया है. यह कटौती किसी साजिश के तहत की गयी है. जानकारी के अनुसार, धर्मपुर मतदान केंद्र संख्या 108 पर वर्ष 2024 में कुल मतदाताओं की संख्या 879 थी. 1 अगस्त 2025 को जारी नयी सूची में मतदाताओं की संख्या घटकर 857 रह गयी. वहीं, अक्तूबर में जारी संशोधित सूची में मतदाताओं की संख्या मात्र 749 रह गयी. इस बीच 90 नए नाम जोड़े गये. कई मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिये गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया और बंधक बीएलओ को मुक्त कराया. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से पूरे मामले की जांच कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी वैध मतदाताओं के नाम संशोधित सूची में फिर शामिल किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel