सोनो. थाना क्षेत्र की बेलंबा पंचायत स्थित परमनिया डैम में शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक का नग्न शव बरामद हुआ. शव को लेकर खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये. ग्रामीणों ने डैम में शव को तैरता हुआ देखा. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को निकलवाकर जांच में जुट गये. मौके पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार भी पहुंच गये. जिला से एफएसएल की टीम भी पहुंच कर साक्ष्य प्राप्त करने में लग गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. फूल गए शव की खराब स्थिति से लग रहा था कि तीन चार दिनों से शव पानी में था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर पर कहीं भी इंज्यूरी के निशान नहीं मिले. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा. शव के पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

