– इग्नू में जनवरी 2026 सत्र का नामांकन शुरू, 31 तक कर सकेंगे आवेदन – इग्नू से डिग्री करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एकलव्य कॉलेज जमुई बन रहा मुफीद स्थल जमुई. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम, ओडीएल के तहत सभी कार्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानकारी देते सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज जमुई में इग्नू समन्वयक एनके दुबे ने बताया कि अब जमुई में संस्कृत और उर्दू विषय में पीजी/यूजी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी भी कॉलेज आकर इग्नू से डिग्री कर सकेंगे. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा. इग्नू से डिग्री करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एकलव्य कॉलेज जमुई एक मुफीद स्थल हो सकता है. इग्नू द्वारा दिए गए ऐसे कई कोर्स हैं जो केवल जिले भर में इसी कॉलेज को प्राप्त है. वहीं वर्तमान में चल रहे दिसंबर सत्र की परीक्षा पर प्रकाश डालते हुए उप समन्वयक संतोष ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार विधिसम्मत तरीके से परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. परीक्षा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के हर सुविधा का ख्याल कॉलेज रख रही है. उन्होंने बताया कि नए सत्र के नामांकन के लिए इग्नू ने द्वार खोल दिये हैं. एकलव्य कॉलेज के इग्नू समन्वयकों ने आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रोस्पेक्टस का अध्ययन करने की भी सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

