झाझा. थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. थाने में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह अपने तीन बच्चों के साथ घर में सो रही थी. इसी दौरान चांय गांव निवासी अरविंद और अमकोलिया गांव निवासी रौशन राय घर में घुस गये. पीड़िता के अनुसार, आरोपितों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. महिला ने यह भी बताया कि अरविंद पहले भी उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. उसका दिव्यांग बेटा विरोध करना चाहता था, तो उसका भी मुंह बांध दिया गया. जाते समय दोनों आरोपित घर में रखे 10 हजार रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र और चांदी का पायल ले कर फरार हो गये. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

