जमुई. जिला मुख्यालय स्थित अशोक नगर भवन के समीप सोमवार को नगर परिषद के ट्रैक्टर की ठोकर से दो किशोर घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल किशोर कल्याणपुर मोहल्ला निवासी प्रियांशु कुमार तथा प्रेम कुमार ने बताया कि हम दोनों सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान नगर परिषद का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिससे हम दोनों घायल हो गये. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

