22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग जगहों से 125 लीटर शराब के साथ नाबालिग समेत दो तस्कर गिरफ्तार

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शराब तस्कर व शराबियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

एक ऑटो व एक बाइक जब्त जमुई. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देशानुसार शराब तस्कर व शराबियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शनिवार को जिले के अलग-अलग जगहों से 125 लीटर चुलाई शराब के साथ एक नाबालिग सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक बाइक व एक ऑटो को भी जब्त किया गया है. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर मोहल्ला के समीप से बाइक सवार एक नाबालिग को 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नाबालिग के निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव से 15 लीटर शराब के साथ राजू मांझी को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसके उपरांत सदर थाना क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ला में एक ऑटो से 80 लीटर शराब बरामद किया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि आगे भी जिलेभर में शराब धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel