10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार,बाइक जब्त

चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के समीप पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

चंद्रमंडीह. चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के समीप पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो युवक शराब लेकर थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के रास्ते जमुई की ओर जा रहे हैं. सूचना के बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने पीपरा मोड़ के समीप सघन वाहन जांच प्रारंभ कर दिया. इसी क्रम में चकाई की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा. इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा. वहीं इस दौरान बाइक सवार युवक की तलाशी ली गई तो उसके पिट्ठू बैग से सात बोतल शराब बरामद किया गया. बरामद शराब स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड का 750 एमएल का एक बोतल, ब्लेंडर प्राइड ब्रांड का 180 एमएल का चार बोतल तथा हंटर ब्रांड का 500 एमएल का दो बोतल बियर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी रोहित कुमार तथा गिद्धौर निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों लोगों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक विजय उपाध्याय सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel