गिद्धौर. थाना क्षेत्र के रतनपुर-गूगलडीह बाईपास सड़क पर एक मालवाहक वाहन ट्रक अनियंत्रित होकर गेनाडीह गांव जानेवाली मोड़ के समीप पलट गया. इस घटना में मालवाहक वाहन को काफी नुकसान होने की बात बताई जा रही है. वहीं गिद्धौर-धोबघट भाया मांगोबंदर सड़क पर देर रात्रि बाइक सवार को बचाने के क्रम में एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर धान खेत में जा पलटा. इस घटना में ट्रक को काफी नुकसान होने की बात बताई जाती है. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की बात नहीं है. इधर, घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

