जुगाड़ वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, एंबुलेंस में देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश
24 Jan, 2026 6:00 pm
विज्ञापन

बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग से भरकहुआ की ओर जाने वाली सड़क पर बीते शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना हो गयी.
विज्ञापन
बरहट. बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मलयपुर-जमुई मुख्य मार्ग से भरकहुआ की ओर जाने वाली सड़क पर बीते शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान पेंघी गांव निवासी संटू राम व शेखपुरा जिला के चेवाड़ा गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है.
पीड़ित के परिजन धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, दोनों युवक किसी निजी कार्य से बाबा ढाबा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान फुलवरिया मोड़ की ओर से आ रही एक जुगाड़ गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरे. हादसे में संटू राम का बायां पैर टूट गया, जबकि सिर में गंभीर चोट आयी है. वहीं विकास कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को नहर से बाहर निकाला और तत्काल बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना देकर एंबुलेंस की मांग की. हालांकि, एंबुलेंस करीब 35 मिनट की देरी से पहुंची. इससे घायल दर्द से तड़पते रहे. एंबुलेंस में देरी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. आरोप है कि स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका को फोन किये जाने के बावजूद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. घटना की सूचना मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल भिजवाया.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में शामिल जुगाड़ वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




