चकाई . प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने संचालित सभी मनरेगा योजनाओं पर चर्चा की. वहीं, वर्ष 23, 24 एवं 25 में योजनाओं के की सूची सदन में उपलब्ध कराने को कहा गया. वहीं बैठक में अब तक एक बार भी सीडीपीओ के उपस्थित नहीं होने का मामला भी उठाया गया. उनके अलावे अन्य पदाधिकारी जो बैठक में बराबर अनुपस्थित रहते हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगने पर भी सदन में चर्चा हुई. मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका से प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र एवं सेविका की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके अलावे मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नही देने का मामला भी जोर शोर से उठाया गया. उसके बाद सदन में इस बात पर सहमति बनी की प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए एक टीम बनेगी, इसमें बीस सूत्री सदस्य रहेंगे. वहीं, बैठक में मौजूद पीएचडी के कनीय अभियंता से प्रखंड में बंद एवं चालू नल-जल योजना की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में सरकारी बस पड़ाव, जयप्रकाश चौक सहित अन्य स्थानों पर जमा गंदगी एवं कचरे की सफाई का मामला भी उठाया गया. अंत में सीओ राजकिशोर साह ने 13 को अतिक्रमण की सुनवाई के बाद अतिक्रमण कारियों पर एक सप्ताह के अंदर हटाने की बात कही. वहीं उन्होंने सदस्यों से इस काम में सहयोग करने का आग्रह भी किया. बैठक में बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, सांसद प्रतिनिधि प्रसादी पासवान, नूंधन शर्मा, राजीव पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

