18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशियों से लदा ट्रक जिसका नंबर बीआर44-जीए-1917 को जब्त किया.

गिद्धौर . गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशियों से लदा ट्रक जिसका नंबर बीआर44-जीए-1917 को जब्त किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनानाथ सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली की एक ट्रक में भर कर मवेशी को तस्करी के लिये ले जा रहा है. सूचना के आधार पर हमने और हमारी पुलिस टीम ने झुन्नू बैटरी दुकान के समीप से उक्त वाहन को रोका, लेकिन वाहन चालक पुलिस को देख कर घबरा गया और भागने का प्रयास किया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह कागज दिखाने में असफल रहा तब पुलिस ने वाहन को जब्त किया. जब उसकी जांचग्की गयी तो उसमें 16 बड़े एवं 14 छोटे कुल 30 मवेशी लदे हुए थे. ट्रक में सवार दो व्यक्ति जिसकी पहचान झारखंड राज्य के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के अमित कुमार यादव (22 वर्ष), पिता विजय यादव के रूप में हुई है. वहीं दूसरा आरोपित पंकज कुमार यादव, पिता राजेश यादव, थाना सेमारी मझवारी, जिला बक्सर का रहने वाला बताया जाता है. दोनों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि जब्त ट्रक बक्सर जिले के चौसर से झारखंड के मधुपुर ले जाया जा रहा था. इस संबंध में गिद्धौर थानाध्यक्ष दिनानाथ सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मवेशियों से लदा ट्रक जब्त किया गया है. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel