खैरा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जमुई जिलाधिकारी के आदेशानुसार सोमवार को प्रखंड खैरा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) का मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सिकंदरा-240 और जमुई-241 विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न 2 बजे सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती द्वारा किया गया. मूल्यांकन प्रारंभ होने से पूर्व बीएलओ मास्टर ट्रेनर भोला जी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन के लिए आवश्यक प्रपत्र 6, 7, 8 भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही बीएलओ के कर्तव्यों और दायित्वों से संबंधित दिशा-निर्देशों की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार, विनोद कुमार एवं भास्कर कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है