चकाई. एनआईओएस बिहार सरकार की ओर से चकाई प्रखंड के प्रशिक्षित 44 ग्रामीण चिकित्सकों को रेफरल अस्पताल में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ एसएस दास ने की. इस दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ एसएस दास ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों की सेवा सराहनीय है. वे पूरे मनोयोग से कार्य करें. ग्रामीण चिकित्सकों से कहा कि सीखने की कला सभी उम्र में होनी चाहिए. आप उतना जरूर सीखें, जिससे आप समाज में खरा उतर सके. प्रशिक्षण के दौरान आपने जो सीखा उसी का लाभ आगे चलकर आपको मिलेगा. ग्रामीण चिकित्सक के जिलाध्यक्ष दयानंद यादव ने उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमेशा रेफरल अस्पताल प्रभारी का मार्गदर्शन लेते रहें. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार राय द्वारा किया गया. मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी प्रिया, सुरेश राय, अजय सिंह, मंटू यादव, वासुदेव साह, अनिल पांडेय, शंकर ठाकुर, अनिल झा, उमाशंकर, अनिल वर्णवाल, विनोद पंडित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

