जमुई . जिला मुख्यालय के सिखरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी के मैदान में जारी जिला क्रिकेट लीग के अंडर-16 टूर्नामेंट के एक रोमांचक लीग मुकाबले में टीपीएस अकादमी ने सुपर कैट पर 22 रनों से जीत दर्ज की. टॉस जीतकर टीपीएस ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 33.5 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से आयुष राज ने 50 रन, अंकित ने 35 रन, और ऋषि ने 24 रन का योगदान दिया. सुपर कैट की ओर से जुनैद ने 3 विकेट, जबकि विराट और सनाउल ने 2-2 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर कैट की टीम 32.1 ओवर में 159 रनों पर सिमट गई. उसकी ओर से तन्मय ने 57 रन, आदर्श ने 43 रन, और राशिद ने 24 रन बनाए. टीपीएस की ओर से निखिल और गुरुदेव ने 3-3 विकेट, जबकि प्रशांत ने 2 विकेट झटके. बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए आयुष राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका पीयूष सिंह और सोनू कुमार ने निभाई, जबकि गुड्डू ने स्कोरर की जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

