आज जिलेभर में शान से लहरायेगा तिरंगा

जिलेभर में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी सहित विभिन्न संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया जायेगा.
जमुई . जिलेभर में सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी सहित विभिन्न संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में गणतंत्र दिवस झंडोत्तोलन को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. मुख्य समारोह स्थल श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री संजय कुमार सिंह तिरंगा फहरायेंगे. सर्व प्रथम मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे, परेड की सलामी लेने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री द्वारा जिलेवासियों को संबोधित भी करेंगे. डीपीआरओ विनोद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री जिले में चल रहे विकास योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे. साथ ही निर्धारित समय पर सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जायेगा. जिलाधिकारी नवीन द्वारा तय समय पर सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, प्रशासन अलर्ट
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल द्वारा सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है. एसपी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से ही अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है. खास कर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के साथ ही सूचना संग्रह कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजर बनायें रखने की बात कही है. खासकर झारखंड की सीमा पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही गयी है. वाहनों की जांच करने के साथ ही 24 घंटे वायरलेस सेट खुले रखने का निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत सूचना करने की बात कही है. एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइनों पर भी नजर रखी जा रही है. प्रमुख सड़कों पर पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है.
राजनीतिक कार्यालयों में भी फहराया जायेगा तिरंगा
सरकारी कार्यालयों के अलावा विभिन्न दलों के कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. भाजपा, लोजपा, राजद, जदयू, कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के कार्यालयों में तिरंगा फहराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी जिलाध्यक्ष तिरंगा फहराने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




