ePaper

अब सिकंदरा में ही प्रशिक्षण लेंगीं जीविका दीदियां

25 Jan, 2026 9:27 pm
विज्ञापन
अब सिकंदरा में ही प्रशिक्षण लेंगीं जीविका दीदियां

जिले के सिकंदरा प्रखंड में समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र सीएमटीसी का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया.

विज्ञापन

जमुई . जिले के सिकंदरा प्रखंड में समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र सीएमटीसी का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बटन दबाकर इस केंद्र का उद्घाटन किया. यह प्रशिक्षण केंद्र सहयोग जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की ओर से संचालित किया जायेगा. केंद्र के शुरू होने से जिले की जीविका समूह से जुड़ी दीदियों को आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी. कार्यक्रम के दौरान सीएमटीसी परिसर में सहयोग जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष, सचिव, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका संजय कुमार और बीपीएम सिकंदरा धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. मौके पर सहयोग जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष अनवरी खातून ने कहा कि उनके संकुल संघ को इस केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि अब प्रशिक्षण के लिए दीदियों को जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका संजय कुमार ने बताया कि यह जिले का दूसरा समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र है. इससे पहले वर्ष 2024 में गिद्धौर प्रखंड में जिले का पहला केंद्र शुरू किया गया था. इस प्रशिक्षण केंद्र में 35 से 40 लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. केंद्र के खुलने से होटल में आयोजित होने वाले आवासीय प्रशिक्षण पर निर्भरता कम होगी और समूह, ग्राम संगठन से जुड़ी दीदियों एवं कैडरों के लिए नियमित प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकेगा. कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी किरण कुमारी, गणेश कुमार गुंजन, युवा पेशेवर शालिनी कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में दीदियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
PANKAJ KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By PANKAJ KUMAR SINGH

PANKAJ KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें