26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान परिसर से शनिवार को भाजपाइयों के द्वारा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान परिसर से शनिवार को भाजपाइयों के द्वारा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा पूरा बाजार भ्रमण करते हुए आंबेडकर चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ. यात्रा में शामिल भाजपाइयों के द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम, भारत एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय… सहित अन्य देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व देश की सेना पर गर्व जताया. साथ में रहे विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि हमारे देश की सेना हमारी नाज है. ऑपरेशन सिंदूर ने हम सभी देशवासियों को गौरव प्रदान किया है. लैफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बता दिया है कि एक-एक फौजी दुश्मन देश के लिए भारी है. दोनों सैन्य अधिकारियों ने दुश्मन देश में प्रवेश कर आतंकी ठिकानों को न केवल ध्वस्त किया, बल्कि दर्जनों आतंकवादियों को भी मौत के आगोश में सुलाया. जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने कहा कि जब-जब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भारत में छद्म हमला किया तब तब भारत की सेना ने उसके घर में घुस कर जबाव देने का काम किया है इसके लिए हमें भारतीय सेना पर गर्व है. तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी बृजनंदन सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा कार्यक्रम जिला के प्रखंड मुख्यालय में 18 से 23 मई तक चलेगा. तिरंगा यात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, कन्हैया कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, रविशंकर पासवान, राहुल भवेश, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोनेलाल पासवान, विवेक कुमार, साधना सिंह, संगीता पासवान, शंकर साह, अजय पासवान, अंकित केशरी, नगर अध्यक्ष सुनिता सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष जनार्दन मंडल, मुकेश सिंह, खैरा प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया सिंह, शंभू पांडेय, लखन यादव, गोपाल कृष्ण, अयोध्या चंद्रवंशी, राजेंद्र यादव, अभिषेक दुबे, राजेश मंडल, रंजीत जोशी, अखिलेश पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह, विवेक कुमार, शंकर साव, नीलू दैवी, निर्मल सिंह, सुषमा देवी, मुरारी झा, डब्लू सिंह, विनय कुमार पांडेय, सुरेंद्र तांती, टुनटुन यादव, अरुण कुशवाहा, संजीत मंडल, शंभू केशरी, मनोज सिंह, शोभा देवी, रानी देवी, श्वेता टंडेसी, शुशीला केशरी, शंभूराम चंद्रवंशी, रोहित कुमार, नरेंद्र सिंह समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel