झाझा. नगर परिषद को साफ- सफाई रखने को लेकर मंगलवार सुबह नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जनार्दन वर्मा, स्वच्छता एवं अपशिष्ट पदाधिकारी मोनिका सिंह के अलावा कई वार्ड पार्षदों ने शहर में घूम-घूम कर जागरूकता रैली निकाली. जागरूकता रैली नगर परिषद कार्यालय से निकलकर महात्मा गांधी विद्यालय, फांडी चौक, राजा रंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, कॉलेज रोड, पुरानी बाजार स्थित महात्मा गांधी चौक, बजरंग चौक होते हुए पुनः नगर परिषद कार्यालय पहुंचा. इसे लेकर मुख पार्षद संजय यादव ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. ईओ डॉ वर्मा, उप प्रमुख पार्षद विपिन कुमार समेत अन्य लोगों ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कूड़ा-करकट को नगर परिषद के कूड़ेदान में ही डालें. गंदगी ना फैलाएं. उन्होंने कहा कि यदि शहर साफ रहेगा तो कई तरह की बीमारियां नहीं फटकेंगे. जागरूकता रैली के दौरान स्वच्छता कर्मी भी साथ-साथ चलकर सफाई अभियान में लगे हुए थे. जगह-जगह पर रख कूड़-करकट भी साफ कर रहे थे. मौके पर वार्ड पार्षद विपुल झा उर्फ इतु झा, दिनेश रावत, बिट्टू राम, बिट्टू चौरसिया के अलावा कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

