बरहट. थाना क्षेत्र के डाढ़ा सुदामापुर गांव में बीते रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष की हेमियां देवी, उनके पति कटिमन दास व पुत्र कुंदन दास गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष की बिंदु देवी को मामूली चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच आधा कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बीते रविवार की शाम महेंद्र दास विवादित भूमि पर मेढ़ डाल रहे थे. इसी दौरान कटिमन दास ने नापी के अनुसार जमीन घेरने की बात कही. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. हिंसक झड़प में हेमियां देवी के सिर पर गंभीर चोट आयी, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में कराया गया. घटना के बाद सोमवार सुबह दोनों पक्ष बरहट थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

