जमुई. शहर के अतिथि पैलेस के समीप रविवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. साथ ही ऑटो चालक सहित तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने दो घायलों को सदर अस्पताल लाया. जबकि एक घायल को उनके परिजन ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. घायल ऑटो चालक सदर थाना क्षेत्र के डोमनपुरा गांव निवासी बिदो मंडल के पुत्र सोनू कुमार है. जबकि घायल यात्री खैर थाना क्षेत्र के कैंडी गांव निवासी सुनील तांती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

